मकाउ सिटी: रितुपर्णा दास ने बुधवार को आसान जीत के साथ मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बाकी भारतीय खिलाड़ियों को हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा। रितुपर्णा ने ताइपे की चियांग यिंग ली को 34 मिनट में 21-13 21-7 से हरा दिया। रितुपर्णा का प्री क्वार्टरफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की हान युई से मुकाबला होगा। इस बीच पुरुष एकल में श्रेयांस जायसवाल, आरएमवी गुरुसाईदत्त और क्वालीफायर मिथुन मंजुनाथ को पुरुष एकल तथा उत्तेजिता साई राव को महिला एकल में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
जायसवाल को चीन के लू गुआंगज़ू ने 27 मिनट में 21-11 21-6 से, गुरुसाईदत्त को थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमसोनबुक ने एक घंटे चार मिनट में 13-21 21-14 21-16 से और मंजुनाथ को इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक ने 34 मिनट में 21-12 21-15 से पराजित किया। उत्तेजिता साई राव को दूसरी सीड जापान की मिनात्सु मितानी ने 26 मिनट में 21-12 16-8 से हराया। उत्तेजिता साई राव ने दूसरे गेम में मैच छोड़ दिया। पुरुष युगल ने भारत के तरुण कोना और उनके मलेशियाई जोड़ीदार लिम खिम वाह को टॉप सीड ताइपे की जोड़ी चेन हुंग ली और वांग ची लिन ने 22 मिनट में 21-12 21-15 से हराया।