कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहद दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। एक निजी बस और कार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए समीप के अस्पताल और गंभीर घायलों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आगरा एक्सप्रेस वे पर कट के पास एक रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिल्हौर व तिर्वा स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है।
इससे पहले भी कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिल चुका है। बीते दिनों हुए सड़क हादसे में 7 छात्रों को मौत हो गई, जबकि 2 छात्र गंभीर रूप से घायल थे। हादसे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। source: oneindia