14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सड़क दुर्घटना में पाॅच कांवडियों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश
बागपत: थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रान्तर्गत एस0आर0 पेट्रोल पम्प के पास जीपी भट्ठा के सामने हरियाणा से हरिद्वार कांवड लेने जा रही ईको गाड़ी नं0 एचआर-10एक्स-5666 में आईसर कैंटर यूपी-15बीटी-2548 से टक्कर हो गयी । जिससे ईको गाड़ी में सवार पाॅच कांवडियों 1-श्री सिब्बू उम्र 17 वर्ष पुत्र साहब सिंह,

2-श्री राहुल उम्र 14 वर्ष पुत्र दले राम निवासीगण जाटीकला थाना कंुडली जनपद सोनीपत हरियाणा, 3-श्री अनिल उम्र 25 वर्ष पुत्र महावीर, 4-श्री पौली उम्र 22 वर्ष पुत्र जय प्रकाश व 5-श्री कृष्ण उम्र 19 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश निवासीगण ग्राम शेरशाह थाना कुंडली जनपद सोनीपत, हरियाणा की मृत्यु हो गयी तथा  5 अन्य कावडिये घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
इस संबंध में थाना सिंघावली अहीर पर मु0अ0सं0 243/15 धारा 279/338/304ए/427 भादवि बनाम ट्रक चालक उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More