लखनऊ: डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय की वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डा0 आर0के0 गुप्ता ने आज विश्व ट्रामा दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि आप यदि सड़क से गुजर रहे हैं या वहाँ उपस्थित हैं और कोई दुर्घटना हो जाती है तो तत्काल 100 नम्बर डायल कर पुलिस को व 108 नम्बर डायल कर एंबुलेंस सेवा को सूचित करें।
प्राथमिक उपचार के रूप में सम्भव हो तो हाथ से दबाकर बहते हुए खून को रोकने का प्रयास करें ज्यादातर मौंते अत्यधिक रक्तस्राव के कारण होती हैं। यदि गर्दन में चोट लगी है तो धीरे से ठुड्डी को उठाएं, जिससे सांस न रूके। सांस की नली में रूकावट भी मृत्यु का एक बड़ा कारण है। सीने में यदि हवा या खून भर गया हो तो दबाकर निकालने का प्रयास करें। खून भर जाने से सांस रूक सकती है। आपकी यह कोशिश किसी की जान बचा सकती है।
दुर्घटना के बाद छः मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और यही समय तय करता है कि हादसे का शिकार व्यक्ति जीवित रहेगा या नहीं। सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जल्द से जल्द निरीक्षण कर उपचार किया जाये व अस्पताल पहुँचते ही 2-3 मिनट के अन्दर प्राथमिक उपचार मिल जाये।
अतः आप एक जागरूक राहगीर, स्थायी निवासी या व्यापारी आदि होने के नाते अपने समक्ष किसी दुर्घटना होने पर तत्काल मदद करने का प्रयास करें, ताकि आपके सहयोग से किसी की जिंदगी या उसे विकलांग होने से बचाया जा सके।