18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तर प्रदेश में युद्ध स्तर पर कार्य करके सड़कों को किया जा रहा है गड्ढा मुक्त

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं। लो0नि0वि0 से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष

2019-20 में सामान्य मरम्मत से नवीनीकरण हेतु लगभग 10839 किलोमीटर लंबाई हेतु 1201 करोड़ रुपये एवं विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण हेतु लगभग 11007 किलोमीटर एवं लागत 1464 करोड़ की स्वीकृतियां निर्गत की जा चुकी हैं, और कार्य  प्रगति पर है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के गठन के उपरांत उत्तर प्रदेश की समस्त सड़को को गड्ढामुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग की 2,35,000 किलोमीटर लंबाई की सड़कों में से 85,160 किलोमीटर लंबाई गड्ढायुक्त पायी गयी थी। युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया गया और 15 जून 2017 तक 72,065 किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त कर दी गई थी और अवशेष लगभग 13000 किलोमीटर लंबाई को माह सितंबर 2017 तक गड्ढा मुक्त किया गया था। गड्ढामुक्तमार्गों को मजबूती प्रदान करने के लिए लगभग 24,000 किलोमीटर का नवीनीकरण एवं लगभग 13000 किलोमीटर में विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य किया गया। इस प्रकार लगभग 37000 किलोमीटर लंबाई के मार्गों को नवीनीकृत किया गया।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में पुनः समस्त मार्ग को  गड्ढा मुक्त रखने की कार्ययोजना तैयार कर 3220 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। वर्ष 2018-19 में लगभग  44376किलोमीटर लंबाई  मे मार्ग गड्ढामुक्ति हेतु चिन्हित करते हुये शत-प्रतिशत लंबाई को गड्ढा मुक्त किया गया। केवल गड्ढा मुक्त कार्यों पर ही रुपया 184 करोड़ का  व्यय किया गया ।इसके अतिरिक्त वर्ष 2018-19 में लगभग 20100 किलोमीटर से अधिक लंबाई के मार्गों को नवीनीकृत किया गया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More