उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर छोड़ने जा रही रोडवेज़ की एक बस बीकापुर के निलारी के पास हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 25 छात्र-छात्राएं, ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, ड्राइवर समेत दो छात्राओं की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खबरों के मुताबिक, बस के ड्राइवर को रास्ते में नींद आ रही थी। सुबह में जब बस ड्राइवर सुल्तानपुर पहुंचा तो कुछ देर रुका भी, लेकिन घटना स्थल पर आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय उसे झपकी आ गई जिससे बस का पिछला हिस्सा ट्रक से बुरी तरह टकरा गया। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं।
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद अयोध्या के डीएम अनुज झा ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि ड्राइवर के घुटने फ्रैक्चर हो गए हैं। कई छात्र और छात्राएं भी घायल हुए हैं पर गंभीर हालत में नहीं हैं। जैसे-जैसे ठीक हो रहे हैं उनको उनके घरों को भेजा जा रहा है। दस छात्र-छात्रा समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
छात्र-छात्राओं को लेकर इलाहाबाद से कुशीनगर जा रही रोडवेज बस की दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद ख़बर मिल रही है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि छात्र-छात्राओं सहित सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
घायलों का हाल जानने के लिए जिलाध्यक्ष फैज़ाबाद को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/aobcU4BawG
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 29, 2020
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर कहा कि छात्र-छात्राओं को लेकर इलाहाबाद से कुशीनगर जा रही रोडवेज बस की दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद ख़बर मिल रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि छात्र-छात्राओं सहित सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। घायलों का हाल जानने के लिए जिलाध्यक्ष फैज़ाबाद को निर्देशित किया है। Source नवजीवन