16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस मुठभेड़ में दो अन्तरप्रान्तीय लुटेरे/अपहरणकर्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

हाथरस: थाना हाथरसगेट व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हतीसा बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान अन्तरजनपदीय लुटेरे/अपहरणकर्ता 1-बन्टी उर्फ विवेक निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व थाना इग्लास जनपद अलीगढ़, 2-योगेन्द्र उम्र 27 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरूसैना थाना इग्लास जनपद अलीगढ़ को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी पिस्टल 32 बोर, 05 जीवित व 03 खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, 3 जीवित व 01 खोखा कारतूस तथा एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई । दो बदमाश राजू व पवन भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है। बदमाशों की गोली थाना प्रभारी हाथरस गेट के हाथ में गोली लगी । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी फायरिंग से बदमाश बंटी के पैर में गोली लगी । घायलों का उपचार कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बंटी व योगेन्द्र अन्तरप्रान्तीय लुटेरे/अपहरणकर्ता हैं। जिनके विरूद्ध जनपद हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर (राजस्थान) के विभिन्न थानों पर अपहरण, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।
इस संबंध में थाना हाथरसगेट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बन्टी उर्फ विवेक निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व थाना इग्लास जनपद अलीगढ
2-योगेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरूसैना थाना इग्लास जनपद अलीगढ़
बरामदगी
1-दो देशी पिस्टलें 32 बोर, 05 जीवित व 03 खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 315 बोर, 3 जीवित व 01 खोखा कारतूस
3-एक पल्सर मोटर साइकिल

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More