बुलन्दशहर: थाना डिबाई पर सर्राफ व्यापारी श्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी मो0 महादेव कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ने सूचना दी कि दिनांक 20.03.2015 को सायं अपनी ज्वैलर्स की दुकान बन्द कर नौकर सोनू केे साथ घर जाते समय महादेव चैराहे के पास आंखो मे मिर्च झोंककर रूपयों व जेवरात से भरा थैला लूट लिया गया । इस सम्बन्ध मंे थाना डिबाई पर मु0अ0सं0 125/2015 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावाण के प्रयास किये जा रहे थे।दिनांक 27.05.2015 को समय 12.30 बजे क्राईम ब्रांच व थाना डिबाई की पुलिस द्वारा सूचना के आधर पर पीरबाबा की मजार के पास से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सोने व चाॅदी के जेवरात, 50 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए । उल्लेखनीय है कि यह अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो बुलन्दशहर, अलीगढ़ के अतिरिक्त दिल्ली, पंजाब में लूट, डकैती की घटनाएं कारित है । गिरफ्तार अभियुक्त इकबाल के विरूद्ध दिल्ली, पंजाब, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बदायूॅ व बुलन्दशहर में हत्या, डकैती, लूट, चोरी आदि के दो दर्जन अभियोग व हरदयाल के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर, अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर एक दर्जन अभियोग लूट, हत्या, डकैती आदि के पंजीकृत हैं तथा यह थाना हरदुआगंज का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । इस संबंध में थाना डिबाई पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।