गाजियाबाद: दिनांक 07.07.15 को थाना कोतवाली क्षेत्र चिपयाना के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा महेश गुप्ता के कलेक्शन एजेंट पुष्पेन्द्र व राकेश से उनकी स्कूटी गिराकर 26 लाख रूपये लूट लिये जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 390/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ था।विवेचना के दौरान वादी श्री महेश गुप्ता के कलेक्शन एजेंटो के बयानों के विरोधाभाष में गहन पूछताछ/ क्रोस इनट्रोगेशन के बाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्शन ऐजेंट पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि उसके पिता पर लगभग 10 लाख रूपये का कर्ज है, कर्ज मे डूबे होने के कारण उसने अपने साथी हितेश, मोनू, सचिन, पिन्टू व दीपक के साथ योजनाबद्व तरीके से घटना को अंजाम दिया था।
दिनांक 09.07.15 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 13 लाख रूपये बरामद हुए । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बाकी पैसे फरार तीन अभियुक्तांे के पास हंै। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी/रूपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पुष्पेन्द्र निवासी महमूदपुर थाना शिकारपुर बुलन्दशहर हाल पता सिद्वार्थ बिहार थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2. सचिन निवासी फतेहपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
3. दीपक निवासी फतेहपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. 13 लाख रूपये।