तकरीबन पांच बार के टेनिस चैम्पियन रोजर फेडरर और विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने भीषण गर्मी के बीच खेले जा रहे अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। फेडरर ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6.2, 6.2, 6.4 से हराकर अमेरिकी ओपन के पहले दौर में अपना रिकार्ड 18 मैचों में 18 जीत का कर लिया।
आपको बता दे की अब उनका सामना फ्रांस के बेनोइज पेइरे से होगा जिसने आस्ट्रिया के क्वालीफायर डेनिस नोवाक को 7.6, 3.6, 7.5, 7.6 से हराया। वहीं विम्बलडन चैम्पियन जोकोविच ने हंगरी के मर्टोन फुक्सोविक्स को 6.3, 3.6, 6.4, 6.0 से मात दी।
महिला वर्ग में आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी ने 2011 की चैम्पियन आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर को 6.3, 6.2 से हराया। वहीं येलेना ओस्तापेंको ने जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच को 4.6, 6.3, 6.2 से हराया।