सिनसिनाटी: स्विस स्टार रोजर फेडरर ने बारिश से प्रभावित एटीपी डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन खिलाड़ी स्टान वावरिंका को 6-7 7-6, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में बारिश के कारण 21 मिनट की बाधा आयी लेकिन थोड़ी देर बाद खिलाड़ी फिर से कोर्ट पर आये। फेडरर का सामना अब बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा जिन्होंने जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 7-6 7-6 से पराजित किया।
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने दिन की शुरूआत लियोनार्डो मेयर को 6-1 7-6 से शिकस्त देकर की। उन्होंने दो दिन की बाधा के बाद एक ही दिन दो मुकाबले जीते। विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच बारिश की बाधा के कारण तीसरे सेट में खेल रहे थे। उन्होंने जल्द ही गत चैम्पियन ग्रिगोर दिमित्रोव को 2-6 6-3 6-4 से हराने के बाद क्वार्टरफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को 7-5 4-6 6-3 से पराजित किया।
सातवें वरीय मारिन सिलिच ने रूस के युवा कारेन खाचानोव पर 7-6 3-6 6-4 से जीत दर्ज करने के बाद स्पेन के 13वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा को 7-6 6-4 से शिकस्त दी। महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया की 16वीं वरीय एशले बार्टी को 7-5 6-4 से हराने के बाद यूक्रेन की लेसिना सुरेंको को 6-4 6-1 से मात दी।
पेत्रा क्वितोवा ने बेल्जियम की एलिसे मर्टन्स को 7-5 5-7 6-3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। अब उनका सामना किकी बर्टन्सस से होगा जिन्होंने यूक्रेन की पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना को 6-4 6-3 से हराया।