लखनऊ : बाराबंकी में आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में लखनऊ के रोहित यादव ने जलवा बिखेरा। लखनऊ बॉडी बिल्डर्स एंड फिटनेस एसोसिएशंस की देखरेख में बाराबंकी में आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 60 से 65 केजी वेट कैटेगिरी में लखनऊ के रोहित यादव चैम्पियन बनने और फर्स्ट प्लेस हासिल की। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को यूपी वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा इस मौके पर कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मन होता है। फिटनेस सभी के लिए जरूरी है, हर उम्र के लोगों को फिटनेस का खास ख्याल रखना चाहिए।