सिडनी: भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा अपना 22वां वनडे शतक बनाते ही पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की बराबरी पर पहुंच गये हैं और वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने वाले संयुक्त रूप से नौवें बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शनिवार को 133 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। रोहित का 194 मैच में यह 22वां शतक था। पूर्व कप्तान गांगुली ने 311 मैचों में 22 शतक बनाये थे।
दिलचस्प बात है कि रोहित ने अपना वनडे पदार्पण 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था जबकि गांगुली ने अपना अंतिम वनडे 2007 में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में रोहित से आगे अब वेस्टइंडी•ा के क्रिस गेल(23), श्रीलंका के कुमार संगकारा(25), दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (25), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (26), श्रीलंका के सनत जयसूर्या(28), आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30), भारतीय कप्तान विराट कोहली(38) और सचिन तेंदुलकर(49) हैं।