19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रोहित के आतिशी 162 रन भारी पड़े वेस्टइंडीज पर, भारत ने सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

खेल समाचार

मुंबई: भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और अंबाति रायुडू के शतक के बाद खलील अहमद की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने चौथे वनडे मैच में सोमवार को यहां वेस्ट इंडीज को 224 रन से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली।

बता दें कि रनों के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले मार्च 2007 में टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमूडा को 257 रन जबकि जून 2008 में कराची में हांगकांग को 256 रन से हराया था।

रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। उन्होंने रायुडू (81 गेंद में 100 रन, आठ चौके और चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिससे भारतीय टीम पांच विकेट पर 377 रन बनाने में सफल रही।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने वनडे में पांच विकेट पर 418 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही इंदौर में दिसम्बर 2011 में बनाया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम खलील (13 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (42 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 36.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए। उनके अलावा वेस्ट इंडीज का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

बता दें कि भारत ने गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच जीता था जबकि विशाखापत्तनम में दूसरा मैच टाई रहा। वेस्ट इंडीज ने पुणे में तीसरा वनडे जीता था। पांचवां और अंतिम मैच एक नवम्बर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज की खराब बानी हार का कारण:

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 50 रन से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए। ओपनर चंद्रपाल हेमराज (14) ने भुवनेश्वर कुमार पर चौका और छक्का मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज के पारी के पांचवें ओवर में कवर में रायुडू को कैच दे बैठे। एक गेंद बाद शाई होप (00) भी तेज रन लेने की कोशिश में मिड ऑन पर खड़े कुलदीप के सटीक निशाने का शिकार बने जबकि अगले ओवर में कीरोन पावेल (04) गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में गेंदबाजी छोर पर क्रीज से आगे निकल गए और कोहली ने उन्हें रन आउट कर दिया। शिमरोन हेटमायेर (13) ने जसप्रीत बुमराह पर दो चौके जड़े लेकिन खलील ने उन्हें पगबाधा कर दिया। खलील ने रोवमैन पावेल (01) को बोल्ड करके वेस्ट इंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 47 रन किया और फिर मार्लन सैमुअल्स (18) को भी स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया।

फाबियान एलेन भी 17 गेंद में 10 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे जबकि एश्ले नर्स (08) ने भी कुलदीप की गेंद पर रोहित को कैच थमाया। होल्डर और कीमो पाल ने 28वें ओवर में जडेजा पर छक्के जड़े। जडेजा ने हालांकि इसी ओवर में कीमो पाल (19) को धोनी के हाथों स्टंप करा दिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More