साई के खिलाड़ी रोनाल्डो सिंह ने कोरिया के इंचियोन में खेले गए एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के पुरुषों की जूनियर किरेन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, इसी स्पर्धा में जेम्स सिंह को कांस्य पदक मिला। इसके अलावा भारत ने पुरुषों और महिलाओं की जूनियर स्प्रिंट टीम में दो कांस्य पदक भी हासिल किए। Source अमर उजाला