सियोल: पुर्तगाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस माह के अंत में दक्षिण कोरिया के दौरे पर नहीं आएंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वयस्त कार्यक्रम के कारण इस दौरे को स्थगित कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया टेक ने रोनाल्डो के इस दौरे का आयोजन किया था, लेकिन रियल मेड्रिड से निकलर जुवेंतस में शामिल होने के बाद कुछ प्रतिबद्धिताओं के कारण उन्हें दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे को स्थगित करना पड़ेगा।
रोनाल्डो को मुख्य रूप से अगले सप्ताह बुधवार को दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाना था, जहां वह जापानी ब्रांड के फिटनेस उत्पाद का प्रचार करते। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात करनी थी। वह जापान के दौरे के बाद दक्षिण कोरिया के दौरे पर आने वाले थे। ऐसे में कोरिया टेक ने रोनाल्डो के दौरे के लिए नई तारीख की घोषणा नहीं की है।