देहरादून: स्वच्छता रैंकिंग में रुड़की नगर निगम 158 वीं रैंक के साथ प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। रुड़की पिछले साल भी प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। .
शनिवार को जारी नेशनल रैंकिग में राज्य के कैंट बोर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य के नौ में से छह कैंट बोर्ड टॉप 20 में आने में कामयाब रहे हैं। जबकि नगर निगमों का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले सुधार के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर फिसड्डी साबित हुआ है। प्रदेश में रुड़की नगर निगम इस बार भी सबसे साफ शहर साबित हुआ है, पिछली बार रुड़की नगर निगम 218 अंक के साथ टॉप में था, इस बार रुड़की ने इस बार 70 अंकों की उछाल मारी है। खास बात यह है कि नगर निगमों में काशीपुर को छोड़कर सभी निकायों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, काशीपुर पिछली बार 256 के स्थान पर इस बार 310 वीं रैंक पर खिसक गया है। दून ने भी इसमें 56 रैंक की सुधार की है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार राज्य के शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। .