हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर निगम रूड़की में ईद मिलन कार्यक्रम मेें बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए सभी को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में विभिन्न धर्मो व जाति के लोग रहते है। जो अनेकता में एकता का परिचायक है। देश एवं प्रदेश के विकास के लिए सभी जाति एवं धर्म के लोगों को आपसी एकता बनाते हुए आगे बढ़ना होगा। तभी तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि होली,दीपावली, ईद, क्रिसमस आदि त्योहारों के माध्यम से सभी धर्मों के लोग एक दूसरे की खुशियों में शामिल होकर एकता का परिचय देते हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सभी धर्मों का मजबूत होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि देव भूमि उत्तराखण्ड में गंगा, यमुना, चारधाम, पीरान कलियर एवं हेमकुण्ड, रीठा-मीठा साहिब सभी को जोड़ने का कार्य करते हैं। हमारा प्रदेश कौमी एकता का गुलदस्ता है।
इस अवसर पर मेयर रूड़की यशपाल राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी राजेन्द्र सिंह, मनोहर लाल शर्मा, प्रमोद जौहरी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हरपाल साथी, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किरण बाल्मीकि, हज कमेटी के चैयरमेन राव शेर मोहम्मद, अफजल मंगलौरी, राम सिंह सेनी, राकेश गौड़, पूनम भगत, मास्टर सतपाल, गोपाल नारसन, जगदीश पहावा, नूर हसन, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।