देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनके द्वारा समाज के गरीब तबकों की सहायता हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटरी क्लब अंकित अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब राज्य के पहाड़ी व दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब बच्चों के लिये स्कूल खोलना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार ऐसे संस्थानों का स्वागत करती है, जो राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहती है। राज्य सरकार ऐसी संस्थाओं को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ.डी.पी.नवानी, डॉ.ऑली, डॉ.जयन्त नवानी व अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।