मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बढ़िया प्रदर्शन करके अभी तक प्रतियोगिता में खुद को बनाए रखा है। गेंदबाजों के संतोषजनक प्रदर्शन के बाद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की बदौलत रॉयल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही RR के 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। अब उसको प्लेऑफ की रेस को दिलचस्प बनाना है तो बाकी के दो मैच में भी ऐसा ही खेल दिखाना होगा। जबकि हैदराबाद के सामने खुद को टॉप 4 में बरकरार रखने की चुनौती है। इस हार ने उनको कमजोर किया है।
मैच में जीत की बात करें तो 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने वाकई रॉयल खेल दिखाया। रहाणे (39) और लिविंगस्टोन (44) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर तेज पारी खेली। जबकि संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर बढ़िया खेल दिखाते हुए नाबाद 48 रन (32 गेंद) बनाए। स्टीव स्मिथ ने भी 22 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मजबूर हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बेयरस्टो की कमी ओपनिंग में खली। कप्तान विलियमसन (13) पहले विकेट के रूप में जल्द आउट हुए। लेकिन वार्नर (37 रन, 32 गेंद) ने मनीष पांडे (61 रन, 36 गेंद) के साथ मिलकर टीम का स्कोर सौ के पार कर दिया। हालांकि उसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।
केवल राशिद खान ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 8 गेंदों पर 17 रन बनाए और नाबाद रहे। राजस्थान की गेंदबाज शानदार रही। वरूण आरोन, थोमस, गोपाल और उनादकट को 2-2 विकेट मिले। ये सभी गेंदबाज किफायती भी रहे।