लखनऊ: उ0प्र0 सरकार ने स्पेशल कम्पोनेंट सब प्लान के अंतर्गत स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहबाद-रामपुर के भवन निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि 417.81 लाख रुपये में से 02 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि प्रस्तावित विशिष्टयों एवं कार्य प्राविधानों को यथावत मानते हुए किया गया है, जिनमें कोई उल्लेखनीय परिवर्तन जैसे कार्यों के आकार में वृद्धि, उच्च विशिष्टयां इस्तेमाल कराना इत्यादि, सक्षम स्तर का पूर्व अनुमोदन प्राप्त किए बिना नहीं किया जाएगा। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि कार्य को स्वीकृति लागत में यथा समय पर पूरा कराया जाए ताकि टाईम/कास्ट ओवर रन न होने पाए। कार्य की विशिष्टयां मानक व गुणवत्ता सुनिश्चित करने का दायित्व निदेशालय का होगा।