लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना जी0आर0पी0 जनपद मथुरा से लगभग 04 वर्षाे से वाॅछित रू 10,000/-के इनामी जहर खुरानी गिरोह के
सरगना आकाश उर्फ पाटोें को जनपद-अलीगढ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार अभियुक्त का विवरणः-
आकाश उर्फ पाटो पुत्र ब्रजेश शर्मा निवासी पीपल वाली गली कस्बा व थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
बरामदगी:-
1- एक अदद तमंचा 315 बोर
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस, 315 बोर
3- रू0 60/- नकद
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी दिनो से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में कुख्यात इनामी एवं फरार अपराधियों के सक्रिय होकर जघन्य अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में श्री हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 पश्चिमी उ0प्र0 के निर्देशन एवं एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनंाकः 23-06-2016 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जहर खुरानी गिरोह का सरगना आकाश उर्फ पाटोें पुत्र ब्रजेश शर्मा निवासी पीपल वाली गली कस्बा व थाना छर्रा जनपद अलीगढथाना-जी0आर0पी0, मथुरा के मु0अ0स0ं 640/12 धारा 328/379/411 भादवि में वंाछित चल रहा है, जिस पर रू0 10,000/- का पुरस्कार भी घोषित है। यह अपराधी जहर खुरानी की घटना को अंजाम देनेे उददेश्य से अलीगढ से दिल्ली होते हुए जयपुर जाने वाला है तथा टेªन में बैठी सवारियोें को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका पैसा व सामान आदि को चोरी करने की योजना बना रहा है। इस सूचना को विकसित करते हुए उप निरीक्षक श्री आनन्द प्रकाश के नेतृृत्व में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अलीगढपहुॅचकर सूचनाओं को सत्यापित किया गया तथाजनपदीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर बे बताये स्थान नादापुल के पास, अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने, थाना देहली गेट अलीगढ पहुूॅचकर घेराबन्दी की गयी तथा दिनंाकः23-06-2016 की रात्रि में अभियुक्त आकाश उर्फ पाटो को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरेक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्त आकाश उर्फ पाटोें ने पूछताछ पर बताया उसने वर्ष- 2012 में चम्बल एक्सपे्रस टेªन, जो मथुरा जंक्शन से आगरा की ओर जा रही थी, के जनरल कोच में अपने साथी के साथ मिलकर दो व्यक्तियोें को जहर खुरानी का शिकार बनाकर उनका सामान चोरी कर लिया था। यह घटना श्री अभिप्रणय चैहान पुत्र नायब सूबेदार एवं श्री स्वदेश सिंह चैहान निवासी 957/20 राजीव नगर काॅलोनी सुभाष नगर जनपद बरेली के साथ कारित की गयी थी, जिसमें उन्हें कोल्डड्रिेक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था। घटना में श्री अभिप्रणय एवं श्री स्वदेश सिंह बेहोश हो गये थे और उनका एक लेपटाॅप, मोबाइल, ए0टी0एम0 कार्ड, नगद धनराशि चोरी कर लिया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना जी0आर0पी0 मथुरा पर मु0अ0स0ं 640/12 धारा 328/379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। यह भी बताया कि वह अन्य प्रान्तोें पंजाब आदि में भी टेªनोें मेें सफर करते समय जहर खुरानी की घटनाओें को अंजाम दे चुका है। इसके गैंग में सम्मिलित अन्य अपराधियोें के विषय में जानकारी की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्त आकाश उर्फ पाटोें को थाना देहली गेट जनपद अलीगढमें दाखिल कर उसके विरूद्ध मु0अ0स0ं 353/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।