गौतमबुद्धनगर: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद गौतमबुद्धनगर में रूपये 2.5 लाख के कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 एवं हरियाणा पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मार गिराने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः
बलराज भाटी पुत्र गजराज भाटी नि0 ग्राम डल्ला ढूसरी, थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी-
1. 01 कारबाईन 9 एमएम एंव 05 जीवित कारतूस
2. 01 9 एमएम पिस्टल एवं 02 जीवित कारतूस
3. स्वीफ्ट डिजायर वीडीआई नं0 एच0आर0 72डी 8351
विगत काफी दिनांे से उत्तर प्रदेश के एन0सी0आर0 क्षेत्रों में रंगदारी, वसूली एवं जमीनी रंजिश में अनेकों हत्याओं में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 को अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बलराज भाटी पुत्र गजराज भाटी नि0ग्रा0-डल्ला ढूसरी, थाना-शिकारपुर, बुलन्दशहर का रहने वाला था, इसका सहयोगी व इसी के गांव का निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू के परिवार से बहुत करीबी संबंध हैै। जितेन्द्र उर्फ जीतू ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था और जीत गया था। इस चुनाव का विरोध गांव के गुलाब सिंह व पप्पू कटार आदि ने किया था और इसी चुनावी रंजिश को लेकर दिनांक 19.11.2012 को पप्पू कटार की उसकी पत्नी के साथ गांव से बाहर निकलते समय जखैता गांव के पास हत्या कर दी गयी थी, जिसमें कटार सिंह दम्पत्ति को 140 गोलिया मारी गयी थी। गुलाब सिंह को पुलिस सुरक्षा प्राप्त थी किन्तु जितेन्द्र उर्फ जीतू एवं बलराज भाटी ने दि0 17.02.2014 को शिकारपुर मार्ग पर पुलिस सुरक्षा में उसकी हत्या कर दी गयी। पप्पू कटार के चाचा का लडका विपिन उर्फ लाला उपरोक्त दोनो मुकदमों की पैरवी कर रहा था। दिनांक 18.04.2014 को थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर क्षेत्र के अन्तर्गत यमुनापुरम कालोनी के पास हाइवे पर विपिन उर्फ लाला की भी हत्या बलराज भाटी एवं जितेन्द्र द्वारा कर दी गयी। इन दोनो अपराधियों द्वारा एनसीआर क्षेत्र में भी रंगदारी वसूली एवं जमीनी रंजिश में अनेको हत्याये की गयी हैं, तथा लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह भी ज्ञात हुआ है कि इसके द्वारा सुपारी लेकर भी कई हत्यायें की गयी हैं। बलराज भाटी कुख्यात अपराधी सुन्दर भाटी गंैग का शार्प शूटर था। इसके तथा इसके सहयोगियों के पास पिस्टल, कारबाईन तथा ए0के0-47 होने की सूचनायें भी प्राप्त होती रही है।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से एस0टी0एफ0, नोयडा एवं हरियाणा एस0टी0एफ0 को ज्ञात हुआ कि आज दिनांक 23-04-2018 को बलराज भाटी उपरोक्त सेक्टर-49 में किसी घटना को अंजाम देने लिए आने वाला है। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 नोयडा एवं एसटीएफ हरियाणा की संयुक्त टीमें मुखबिर को साथ लेकर सेक्टर-49 के चैराहे पर खड़ी हो गयी और बलराज भाटी उपरोक्त का इन्तेजार करने लगी। समय करीब 11ः20 के आस-पास एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह गाड़ी है, जिसमें कुख्यात अपराधी बलराज भाटी है। एस0टी0एफ0 हरियाणा एवं मुखबिर की सटीक सूचना पर उक्त स्वी्फ्ट डिजायर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो कुख्यात अपराधी बलराज भाटी द्वारा एस0टी0एफ0 की संयुक्त टीम पर फायर किया गया, जिसमें एस0टी0एफ0 हरियाणा के आरक्षी राज कुमार के पेट में गोली लगी तथा आरक्षी भूपेन्द्र के पैर में गोली लगी। बलराज भाटी की गोली बारी में पब्लिक के 02 लोग, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था, फायर आम्र्स से घायल हो गया तथा 30 वर्ष के अजहर निवासी बुलन्दशहर के पेट में गोली लगी थी। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को भी गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार हेतु उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा इस आपरेशन में सहयोग दिया गया है तथा घायलों के ईलाज का पुख्ता इन्तेजाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा कराया जा रहा है।
बलराज भाटी उर्फ संदीप पहलवान का आपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद
1 51/90 147/148/149/307/302 भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
2 67/94 392 भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
3 64/94 147/148/452/323/506 भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
4 404/12 147/148/149/302 भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
5 624/13 392/411 भादवि को0 देहात बुलन्दशहर
6 41/14 147/148/149/302 भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
7 397/14 147/148/149/302 भादवि को0 देहात बुलन्दशहर
8 344/06 147/148/149/307/324 भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
9 437/07 302 भादवि जहांगीराबाद बुलन्दशहर
10 786/07 147/148/149/302 भादवि सिकन्दराबाद बुलन्दशहर
11 458/13 302/34 भादवि सेन्ट्ल फरीदाबाद हरियाणा-3-
12 19/15 387/506 भादवि छाइंसा फरीदाबाद हरियाणा
13 37/14 174ए भादवि शिकारपुर बुलन्दशहर
14 379/14 147/148/149/302 भादवि 7 क्रि0ला0ए0एक्ट शिकारपुर बुलन्दशहर
15 177/15 2/3 गैंगस्टर एक्ट शिकारपुर बुलन्दशहर
16 67/15 307 भादवि लिंक रोड गाजियाबाद
17 69/15 25 शस्त्र अधि0 लिंक रोड गाजियाबाद
18 53/16 174 भादवि लिंक रोड गाजियाबाद
19 171/17 387/506 भादवि क्राइम ब्रांच दिल्ली
इसके अतिरिक्त कुख्यात बलराज भाटी सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था तथा यह एन0सी0आर0 क्षेत्र में रंगदारी वसूली एवं जमीनी रंजिशों में इसके द्वारा सुपारी लेकर अनके हत्याऐ की गयी हैं तथा लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
उक्त मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर मे मु0अ0सं0 332/18 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 333/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।