लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कुम्भ मेला-2019 के दौरान किसी आपदा की स्थिति में बचाव उपकरणों की व्यवस्थाओं के लिए जल पुलिस, फायर सर्विस, वायरलेस, रेडियो संचार, यातायात व्यवस्था के उपयोगार्थ उपकरण क्रय किए जाने हेतु राज्य आपदा मोचक निधि से 34 करोड़ 35 लाख 22 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने बताया कि कुम्भ मेला-2019 के दौरान किसी आपदा की स्थिति से बचाव हेतु बचाव उपकरणों की व्यवस्था के लिए जल पुलिस कोे 8 करोड़ 63 लाख 23 हजार रुपये, फायर सर्विस को 2 करोड़ 21 लाख 99 हजार रुपये, वायरलेस व रेडियो संचार के लिए 18 करोड़ रुपये तथा यातायात व्यवस्था के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किया गया है।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1 करोड़ 24 लाख, 56 हजार 598 रुपये का उपयोग गृह विभाग द्वारा किया जा चुका है।