लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुओं में खुरपका-मॅुहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुरोग मुक्त क्षेत्र की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रविधानित धनराशि के सापेक्ष भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश में राज्यांश की धनराशि सम्मिलत करते हुए 04 करोड़ 91 लाख 67 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृति की है। इस धनराशि का व्यय केवल ट्राईबल सब प्लान के तहत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के तहत पशुओं में खुरपका-मुॅहपका रोगों के नियंत्रण एवं उनमें रोग प्रति निरोधक क्षमता विकसित करने के लिए उनका टीकाकरण किया जाता है। यह योजना भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में सभी जनपदों में संचालित की जा रही है। पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गय है।