गायिजाबाद: थाना लोनी बाॅर्डर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास से पाॅच हजार रूपये के इनामी बदमाश संजीव व इसके साथी पवन उर्फ पोपट को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर 01 देशी पिस्टल 9 एमएम, 08 जीवित कारतूस, 01 देशी रिवाल्वर 32 बोर, 05 जीवित कारतूस, 04 तंमचें 315 बोर, 08 जीवित कारतूस, लूट के 85,000 रूपये व एक निजी वाॅकी-टाकी सेट बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद गाजियाबाद व एन0सी0आर0 क्षेत्र मे लूट, हत्या एवं रंगदारी जैसी कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार करते हुए बरामद रूपये लूट के होना बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त संजीव के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बार्डर, लोनी, ट्रोनिका सिटी व सिहानीगेट पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त संजीव थाना लोनी के मु0अ0स0 1766/14 धारा 392/411 भादवि व मु0अ0स0 628/15 धारा 302 भादवि मे वाछिंत चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर पाॅच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध मंे थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संजीव पुत्र फिरे सिंह गुर्जर निवासी खडखडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
2. पवन उर्फ पोपट पुत्र सुरेश लाला निवासी बी-26 शिव मन्दिर वाली गली पूजा कालोनी आजाद इन्कलैव थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. एक देशी पिस्टल 9 एमएम व 08 जीवित कारतूस।
2. एक देशी रिवाल्वर 32 बोर व 05 जीवित कारतूस।
3. चार तमचंे 315 बोर व 08 जीवित कारतूस।
4. एक निजी वाॅकी-टाकी सैट।
5. लूट के 85,000 रूपये।