लखनऊः प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 70.00 मी0टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 52.81 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद 8.42 लाख किसानों से हुई है, जो कि लक्ष्य का लगभग 76 प्रतिशत है। क्रय धान के सापेक्ष रू0 9034.248 करोड़ का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में प्रेषित कराया गया है।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन शाखा, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, यू0पी0एस0एफ0सी0, मण्डी परिषद, उत्तर प्रदेश एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा 4431 क्रय केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी, 2023 एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी, 2023 तक धान की खरीद की जायेगी। इस वर्ष धान कामन का समर्थन मूल्य रू0 2040 प्रति कुं0 एवं धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य रू0 2060 प्रति कुं0 की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखकर खरीद की जा रही है। किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित पद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक से सम्पर्क कर सकते है।