मई माह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। जबकि स्थानीय तीर्थयात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। चारधाम यात्रा शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन पर केंद्रित होंगी। चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारियों के सुझाव को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद सरकार और प्रशासन से मिलने वाली कोरोना गाइडलाइन के तहत ही चारधाम यात्रा आयोजित की जाएगी।