वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. दुती ने पांचवीं इंडियन ग्रां प्री में 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है. 23 वर्षीय महिला फर्राटा धावक दुती ने पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में जारी प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में 11.42 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता.
भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. साई ने दुती की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई भी दी है. इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी दुती को बधाई दी है. तमिलनाडु की अर्चना सुसीनतरन ने 11.53 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर और मेजबान पंजाब की मानवीर कौर ने 12.28 सेकेंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
दुती ने हाल में इटली के नापोली में खेले गए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 का समय निकाल गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वह इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला धावक बनी थीं.