मुंबई: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उबाल और घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट के दबाव में रुपया सोमवार को 32 पैसे टूटकर करीब छह सप्ताह के निचले स्तर 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। गत दिवस 25 पैसे की बढ़त में 69.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया सोमवार को 43 पैसे लुढ़ककर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 69.88 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया।
कच्चे तेल के तीन प्रतिशत के लगभग उछलकर 74.31 रुपये प्रति डॉलर के इस साल के उच्चतम स्तर तक पहुँचने से रुपये पर दबाव रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर सूचकांक के कमजोर पडऩे से रुपये को थोड़ा समर्थन मिला। बीच कारोबार में 69.50 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 32 पैसे टूटकर 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 12 मार्च के बाद का निचला बंद भाव है। इसके अलावा यह 08 अप्रैल के बाद का रुपये का निचला स्तर भी है। घरेलू शेयर बाजार आज सवा फीसदी से अधिक की गिरावट में रहे। सेंसेक्स 495 अंक लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।