मुंबई। तुर्की की मुद्रा लीरा में हुयी भारी गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में आयी तेजी के दबाव में मंगलवार को अंतर बैंङ्क्षकग मुद्रा बाजार में रुपया रिकार्ड निचले स्तर 70.09 रुपये प्रति डॉलर तक फिसलने के बाद सुधरा और अंत में यह दो पैसे की मजबूती लेकर 69.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया रिकार्ड 1.09 रुपये की गिरावट लेकर 69.91 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
भारतीय मुद्रा आज शुरूआत में 11 पैसे की मजबूती लेकर 69.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि वैश्विक स्तर पर मुद्रा बाजार में जारी उठापटक के कारण यह 70 रुपये के रिकार्ड निचले स्तर को पार करते हुये 70.09 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गयी। इसके बाद शेयर बाजार की तेजी के साथ ही डॉलर की तुलना में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं में हुये सुधार के बल पर भारतीय मुद्रा सुधरी और 69.68 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी।
आखिर में यह पिछले सत्र की तुलना में दो पैसे की मजबूती लेकर 69.89 रुपये प्रति डॉलर पर रही। शेयर बाजार भी दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये आधी फीसदी से अधिक की बढ़त बनाने में सफल रहा। इससे विदेशी पूंजी प्रवाह बढऩे से भारतीय मुद्रा को बल मिला और रिकार्ड न्यूनतम स्तर से उबरकर बढ़त बनाने में सफल रही।