देहरादून: बीजापुर हाऊस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर हरेला महोत्सव की शुरूआत की तथा पेड़ भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत् है। इसमें प्रदेशवासियों के सहयोग की उन्होंने अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस वर्ष एक माह तक हरेला, झूमेलो व घी संग्रांद का पर्व आयोजित किया जायेगा। इससे प्रकृति व पर्यावरण को बचाने तथा हमारे स्थानीय खाद्यानों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण बचाने के साथ ही ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने में मददगार हो सकते है।