नई दिल्ली: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री श्री वाई.एस.चौधरी ने कहा है कि श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही हरित प्रौद्योगिकियों के विकास पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। आज यहां राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि विकासशील देश जलवायु परिवर्तन से ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि भारत में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसके तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके कारण समाज के अधिक कमजोर वर्गों की कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिलेगी। इस सम्मेलन का आयोजन एसोचैम ने किया था। सम्मेलन में भारत में नॉर्वे के राजदूत श्री ईविंड एस होम, फ्रांस के राजदूत श्री फ्रेंकवा रिशीर, आईएल एण्ड एफएस इनवायरमेंटल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेश बाबू, यस बैंक की सुश्री नीरज सिंह, एसोचैम राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन परिषद के अध्यक्ष डॉ. के.डी.गुप्ता और इस विषय के कई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।