Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ग्रामीण मीडिया कार्यशाला के माध्यम से भारत सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीण पत्रकारों को अवगत कराया गया

उत्तर प्रदेश

गाजीपुर: सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ द्वारा गाजीपुर में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया । ग्रामीण मीडिया कार्यशाला के माध्यम से भारत सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीण पत्रकारों को अवगत कराया गया । कार्यक्रम में मुख्यी अतिथि के रुप में पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक (आर) श्री आरपी सरोज, मुख्य् विकास अधिकारी (सीएमओ) जी सी मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण सिंह , जिला कृषि अधिकारी मृत्युंयजय सिंह, यूनियन बैंक के एलडीएम आदि मौजूद रहें।

कार्यशला को सबोधित करते हुए माननीय सीडीओ ने कहा कि गाजीपुर जनपद में सभी विभागों द्वारा भारत सरकार एवं राज्यध सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्व यन सफलतापूर्वक हो रहा है। सीएमओ जीसी मौर्य ने कहा कि जनपद में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है और वर्तमान में संचालित 200 बेड का अस्पौताल मेडिकल कालेज से जल्द ही अक्षादित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीएमओ कार्यालय परिसर में 300 बेड का नये मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। कानून व्यगवस्थान को केंद्र में रखकर एसपी सिटी ने बताया कि सुबे में कानून व्येवस्थाा को देखते हुए डायल 100 की जगह डायल 112 की सेवा बहाल की गयी है। 112 अंर्तराष्ट्री य स्त र पर क्राइसिस मैनेजमेंट नं. के तौर पर जाना जाता है। इसी के तहत सुबे में भी डायल 112 की सेवा प्रारंभ की गयी है। महिलाओ की समस्याेओ के निदान के लिए महिला हेल्पल लाइन 1098 कार्यरत है। इस नं. पर फोन करने वाली महिलाओ की पहचान गुप्ता रख उनकी समस्यालओ के निदान पर कार्य किया जाता है। आपरेशन सवेरा के तहत वरिष्ठी नागरिको को जोड़कर उनकी समस्यांओ के निदान की पहल की जा रही है। जिला पंचायत अधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि स्व च्छठ भारत अभियान के तहत प्राधनमंत्री मोदी ने जो सपना देखा था उसको साकार करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय निरंतर कार्य कर रहा है। 2012 में बेसलाइन सर्वे से यह जानकारी मिली की जनपद में तीन लाख से ज्या दा लोगो के पास इज्जयत घर की सुविधा नही है। इस दिशा में निरंतर कार्य करने का प्रतिफल है कि हमने जनपद के अधिकतर गांव को ओडिएफ मुक्ता घोषित करवाने में कामयाबी पायी है। जनगणना में अब तक लोगो से शौचालय है या नही यह सवाल पूंछा जाता था लेकिन अब उनसे यह पूंछा जायेगा कि शौचालय उनकी पहुंच में है कि नही? जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सम्मापन निधि के तहत किसानो को डीबीटी के तहत उनके खाते में सहायता राशि भेजी जा रही है। डीबीटी के माध्यतम से कृ‍षको को खातो में सहायता राशि भेजने से बिचौलियो की भूमिका समाप्ते हो गयी है और ऐसे में सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ कृषको तक पहुंच पा रहा है। यूनियन बैक के एमडीएम ने बताया कि जनपद में 300 ब्रांच में 97 ब्रांच अग्रणी बैक, यूनियन बैंक संचालित है। आठ फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक चलाये गये विशेष अभियान में 2000 रूपये किसान सम्मान के तौर पर पाने वाले कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को बैंक द्वारा उपलब्धप फार्म भरने के उपरांत भूमि संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने होगे। यह पहली बार है कि इस योजना के तहत मत्स‍य पालन एवं पशु पालन को भी शामिल किया गया है। पीआईबी के अपर महानिदेशक श्री आरपी सरोज ने अपने उद्बोधन में बताया कि पीआरबी एक्टश 1868 में तब्दीली की जा रही है और नये पीआरबी बिल जल्द ही एक्ट के रूप में हमारे सामने होगा। नये एक्टक में सोशल मीडिया के बारे में नई नीति के बारे में स्पाष्ट जानकारी मिल पायेगी। भारत सरकार की सभी योजनाओ का 80 फिसदी ग्रामीण भारत के लिए होता है इसको ध्यारन में रखकर हम उम्मी द करते है कि ग्रामीण पत्रकार भारत सरकार की योजनओ को जन-जन तक महत्वापूर्ण भूमिका अदा करेंगे। अपर महानिदेश ने केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारो के हित में संचालित योजनओ के बारे में विस्ताहर से जानकारी दिया। इसी क्रम में उन्होनने बताया कि यह पहली बार है जब पत्रकारो को पांच लाख तक की राशि सरकार द्वारा अस्वतस्ताी या निधन की सूरत में उपलब्धक कराया जायेगा। डा. श्रीकांत श्रीवास्त व,उपनिदेशक (मीडिया और संचार) ने धन्यलवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में सम्मियलित सभी पत्रकारों एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More