नई दिल्ली: भारत सार्क आतंकवाद रोधी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रख्यात विशेषज्ञों के उच्च स्तरीय समूह की दूसरी बैठक की मेजबानी 22 एवं 23 सितंबर, 2016 को नई दिल्ली में करेगा।
आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग पर सार्क मंत्रिस्तरीय घोषणा पत्र (जिसका अनुमोदन फरवरी, 2009 में कोलंबो में आयोजित सार्क मंत्रियों की परिषद की 31वीं बैठक में किया गया था) में सार्क आतंकवाद रोधी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रख्यात विशेषज्ञों के उच्च स्तरीय समूह की बैठक करने की सिफारिश की गई थी। भारत ने इसकी पहली बैठक की मेजबानी 9 एवं 10 फरवरी, 2012 को नई दिल्ली में की थी।
दूसरी बार इस बैठक की जो मेजबानी की जा रही है वह आतंकवाद रोधी गतिविधियों में क्षेत्रीय सहयोग को भारत द्वारा दी जा रही उच्च प्राथमिकता के अनुरूप है। इस बैठक की मेजबानी ऐसे समय में की जा रही है, जब इस क्षेत्र में और इससे परे शांति, स्थिरता एवं प्रगति को सबसे ज्यादा एकल खतरा आतंकवाद से ही है। यह बैठक एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है, जिसमें हमारे समाज को आतंकवाद से खतरों पर चर्चा करने के साथ-साथ इससे निपटने के उपायों की भी पहचान की जाएगी।
पिछली बैठक की ही तरह इस बार भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई खुफिया ब्यूरो के निदेशक करेंगे, जो इस बैठक के अध्यक्ष भी हैं। गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
9 comments