देहरादून: आज दिनांक 31-03-2015 को निम्बस एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | सेबी द्वारा इस कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों और टीचिंग स्टाफ को बचत के गुरो से सम्बन्धित जानकारी दी गयी |
कार्यशाला की शुरुआत में सेबी के मेनेजर श्रीनिवासन जी के द्वारा एक विडियो प्रदर्सित की गयी,जिसमे दिखाया गया की किस प्रकार से पुरे देश में निवेश के प्रति नागरिको में डर बना हुआ है,और इसीलिए एक ताजा सर्वे के अनुसार,पूरे देश की जनसंख्या का मात्र 4% नागरिक ही निवेश करना चाहते है या करते है |
श्रीनिवासन जी ने आगे बताया की किस प्रकार से छोटी आयु में ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए,जिससे निवेश का फायदा अधिक से अधिक हो पाए | कार्यशाला में आगे ये दिखाया गया,की वर्तमान में किस प्रकार से ब्रोकर और अन्य व्यक्ति,जो नागरिक जागरूक नही होते उनके साथ धोखाधड़ी कर देते है, और वे इस पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर पाते, क्यूंकि उन्हें अपने बचत सुरक्षा से सम्बन्धित कानूनों की जानकारी नही होती, इसलिए सेबी बीच-बीच में कॉलेज और संस्थानों में ऐसी कार्यशालाओ का आयोजन करता रहता है, ताकि जागरूकता में वृधि हो और निवेश का प्रतिशत बढ़े | जिससे देश का आर्थिक और समाजिक विकास हो पाए और नागरिको में निवेश से सम्बन्धित डर और रिस्क कम हो पाए | इस कार्यशाला के बाद विद्यार्थियों ने कई प्रश्न भी पूछे, जिनके जवाब श्रीनिवासन जी ने दिए एवं ख़ुशी जताई की आज का युवा निवेश करने का इच्छुक है बस जरूरत इस बात की है, की उसके मन में बैठे निवेश से सम्बन्धित रिस्क और डर को निकालना होगा |
कार्यक्रम के अंत में मेनेजमेंट विभाग के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट रितेश उपाध्यय ने श्रीनिवासन जी को गुलदस्ता भेंट किया और उनका धन्यवाद देते हुए कहा की, “उन्हें और विद्यार्थियों को आज की कार्यशाला के माध्यम से काफी जानकारियां मिली एवं निवेश से सम्बन्धित सभी पहलुओ पर जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए हम सेबी का धन्यवाद देते है |
इस अवसर पर आर.पी. मिश्रा, रितेश उपाध्याय, संगीता भट्ट, रविन्द्र शर्मा, मणी सारस्वत, नितिन,ज्योति, आशा, बबिता आदि मौजूद थे |
6 comments