देहरादून: जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया जिसके लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा गांधी पार्क से स्कूली बच्चों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की पहल पर सुरक्षित उत्तराखण्ड दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा हेतु सुरक्षित है जिसके लिए ग्रीष्मकालीन यात्रा का समापन आज बद्रीनाथ धाम से हो रहा है एवं शीतकालीन यात्रा का शुभारम्भ आज से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा बिल्कुल सुरक्षित है तथा इस वर्ष 8 लाख 75 हजार यात्रियों द्वारा चारधाम के दर्शन किये है, जो पर्यटन की दृष्टि से सुखद एवं अच्छे संकेत है। उन्होने कहा कि शीतकालीन यात्रा के लिए चारोधाम के यात्रा मार्गों पर यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए विशेष छूट दी गयी है, जिसमें शासकीय गेस्ट हाउस में रहने हेतु 30 प्रतिशत् की छूट तथा सभी होटल ऐसोसिएशन द्वारा होटल में ठहरने के लिए 50 प्रतिशत् तथा भोजन के लिए 30 प्रतिशत् एवं वाहनों में आने-जाने में 30 प्रतिशत् की छूट दी जा रही है। उन्होने कहा कि पर्यटन को उत्तराखण्ड में और बढावा देने के लिए विगत 2 वर्षों से मसूरी विन्टरलाइन महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें होटल ऐसोसिएशन द्वारा इस महोत्सव हेतु अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस वर्ष भी मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव को उत्साह के साथ मनाया जायेगा जिसमें भारी पर्यटकों की आने की संभावना है। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव में जो कमिया रह गयी होंगी, उन कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
72 comments