देहरादून: सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सहारनपुर रोड़ स्थित वैडिंग पाॅइन्ट में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री श्री रावत ने रोजेदारों को रोजा इफ्तार की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारा आपसी भाईचारा व प्रेम बना रहे इसकी हमें दुआ करनी चाहिए। हमारे पर्व भी हमें इसकी सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि रोजा भी एक तपस्या है, जिसका फल जरूर मिलता है। सच्चे मन से की गई दुआ जरूर कबूल होती है। कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, सभा सचिव एवं विधायक राजकुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, शहरी काजी मौ. अहमद काशमी ने भी रोजेदारों को मुबारक दी।
इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक ताहिर अली, राव शेर मौहम्मद, नजमा खान, इरसाद कुरैशी, कांग्रेस नेता लालचन्द शर्मा, आनन्द शर्मा, मोहन खत्री, गरिमा दशोली, मीना रावत सहित बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।