11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सहसपुर से टिकट को लेकर गुलजार समर्थकों का प्रदर्शन

Sahaspur supporters demonstrated buzzing over ticket
उत्तराखंड

देहरादून: राजनीतिक पार्टियों में सुलगती बगावत की आग पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े दलों का यही हाल है। टिकट ना मिलने से नाखुश नेताओं ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस में सहसपुर सीट का एक दावेदार अपना टिकट कटने की आशंका मात्र से पार्टी मुख्यालय पर पहुंच गया और समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी की।

गुलजार अहमद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से बात कर सहसपुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग की। अहमद ने बताया कि साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पार्टी से टिकट नही मिल पाया था। जिसके चलते वह निर्दलीय प्रत्याशी की तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। हालांकि अहमद मात्र 14 हजार ही वोट समेट पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुलजार शानिवार दोपहर लगभग 100 से 150 समर्थकों के साथ पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। जहा पर समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की। साथ ही पार्टी से अनुरोध किया की उन्हें पार्टी का टिकट मिले। अगर इस बार भी पार्टी गुलजार को टिकट नही है, तो इस बार फिर वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है। जबकि नामांकन का दूसरा दिन होने के बावजूद पार्टी ने अभी तक अपनी लिस्ट जारी नही की है।

बीएचबीसी न्यूज।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More