देहरादून: सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल की प्रबन्धन व्यवस्था हेतु गठित की गयी सहस्त्रधारा पर्यटन गंतव्य प्रबन्धन संयुक्त समिति की बैठक जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सहस्त्रधारा गंतव्य स्थल पर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के स्थानीय प्रतिनिधि तथा स्थानीय स्टाक होल्डर एवं पुलिस की एक बैठक आयोजित करके पर्यटन स्थल के आस-पास साफ-सफाई, शौचालय, पार्किंग, कानून व्यवस्था तथा पर्यटकों से लिये जाने वाले यूजर चार्ज जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होेने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल पर पंचायत द्वारा लगाये जोने वाले यूजर चार्ज तथा कर के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन स्थल पर पूर्व व्यवस्था की भांति प्रबन्धन समिति के द्वारा स्थानीय 10 परिवारों के व्यक्तियों को रोजगार के उद्देश्य से पूर्ववर्ती वर्ष की धनराशि में 30 प्रतिशत् बढोतरी की गयी तथा अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को इसे और रोजगारपरक बनाने के निर्देश दिये। उन्होने स्थानीय पुलिस को पर्यटन पीक सीजन के दौरान पर्यटन स्थल के आस-पास कैमरा लगाने तथा इसकी माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होने प्रबन्धन समिति को तय शुल्क से अधिक किसी भी दशा में किसी भी पर्यटक से अनावश्यक यूजर चार्ज न लिया जाय।