लखनऊ: प्रदेश के विकलांग जन विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि विकलांग जन भी विलक्षण प्रतिभा से सम्पन्न होते हैं। जरूरत है कि उनका सम्मान किया जाये और उनकी आत्म विश्वास की भावना को बलवती किया जाये। श्री सैनी आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व विकलांगता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार/सम्मान वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के विकलांग जन विकास विभाग द्वारा किया गया था।
श्री सैनी ने कहा कि विकलांगजनों की विलक्षण प्रतिभा को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनायें प्रभावी ढ़ंग से चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विकलांग जन को निराश नहीं होना चाहिए और जीवन की हर चुनौती का समझदारी व बहादुरी से समाना करना चाहिए। उन्होंने कहा विकलांगता से ग्रसित देश और प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्ति कर अपना और देश का नाम रौशन किया है। ये खिलाड़ी अन्य विकलांग जनों को भी जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
श्री सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकलांग जन विकास के लिए किये जा रहे कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की गई हैं, जिनके चलते उत्तर प्रदेश ने देश में वर्ष 2015 एवं 2016 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और प्रदेश की जिलों में इलाहाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विकलांग जन विकास विभाग के सलाहकार श्री अनीस मंसूरी ने कहा कि विकलांगजनों के ऐसे माता-पिता जो अपने इन बच्चों की पूरी शिद्दत से परवरिश कर उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाते हैं वे न केवल मुबारकबाद के पात्र हैं बल्कि वे ऐसे अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विकलांगजनों के विकास के प्रति जिस दृढ़ता से काम किया है उसके लिए सभी उनके आभारी हैं।
इस अवसर पर विभागीय प्रमुख सचिव श्री महेश गुप्ता ने विभागीय योजनाओं और उनकी प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन कार्यों में और तेजी लाई जायेगी।
सम्मान समारोह में विकलांग जनों एवं इनसे जुड़ी संस्थाओं को अंगवस्त्र, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार से श्री अशोक कुमार, श्री पीयूष बहादुर, डा0 शशि वर्मा, श्री अमिष कुमार शर्मा, श्री नितिन विश्नोई तथा श्री चन्द्रभान सिंह शाक्य को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उत्कृष्ट विकलांग खिलाड़ी की श्रेणी में श्री सुहास एलवाई जिलाधिकारी, आज़मगढ़, श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत एवं अबु हुबैदा को, विकलांग जन के उत्कृष्ट रोल माॅडल की श्रेणी में मेजर अशोक कुमार सिंह एवं श्री उद्देश्य सिंह को, असाधारण सृजनात्मक श्रेणी में कुमारी अमीताषा सिन्हा, विकलांगजन के हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों की श्रेणी में श्री विनोद कुमार कटियार, श्रीमती ऋतु सुहास एवं श्री राजेश कुमार मौर्य तथा विकलांग जनों के हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं की श्रेणी में आशा विद्यालय समिति, लखनऊ, के0एस0जे0 जूनियर हाईस्कूल, सम्भल तथा हेल्पलाइन सोसाइटी, शाहजहांपुर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विकलांग जन शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।