देहरादून: वन एवं वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत देवऋषि इन्क्लेव सांई बस्ती
टी.एच.डी.सी. कालोनी में राज्य योजना के अन्तर्गत 48.31 लाख की लागत से निर्मित सडकों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सेवला कला में बरातघर (सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं शिमला इन्क्लेव तथा ज्योति इन्क्लेव में यांत्रिक सडको का शिलान्याश किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में जो भी बस्ती एवं कालोनी सडक मार्ग से वंचित है ऐसे क्षेत्रों में कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे है ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार से असुविधा न हो। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपेक्षा की है कि वे अपने आप-पास की नालियों को साफ सुधरा रखें तथा अपने कालोनियों की सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखें। उन्होने कहा कि हमारे आप-पास का आतावरण साफ व स्वच्छ होगा तो हमार स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जनता की जो भी समस्या होगी उसे वह दूर करने का प्रयास करेग । उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों कि जो भी समस्या होगी उसे वह दूर करने का प्रयास करेगें। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपेक्षा की है कि विकास के कार्यो में सभी की भागीदारी से ही विकास कार्य पूर्ण किये जाते है जिसके लिए विकास कार्य में सभी को अपना योगदान देने की आवश्यकता है तभी क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास संभव है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है । उन्होने कहा कि देवऋषि इन्क्लेव सांई बस्ती टी.एच.डी.सी. कालोनी में सडको की मांग जो क्षेत्रवासियों की काफी समय ये थी उनकी वह समस्या दूर कर दी गई है जिसके लिए क्षेत्र में 48.31 लाख की लागत से सडको का कार्य किया गया है। इस अवस पर क्षीत्रीय जनता द्वारा क्षेत्र में बरातघर बनाने तथा क्षेत्र में पानी की समस्या से मा. मंत्री को अवगत कराया गया। मा. मंत्री द्वारा क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी समस्या एवं मांग होगी उसे वह दूर करने का प्रयास करेगें।
मा. मंत्री द्वारा स्मृद्वि इन्क्लेव में एम.डी.डी.ए. द्वारा बनाये जा रहे शीशी सडक निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया मा. मंत्री ने पाया कि एम.डी.डी.ए. द्वारा जो शीशी सडक निर्माण का कार्य में जो बजरी मिलाई जा रही है वह बजरी उच्च कोटी की नही है जिसमें ज्यादा मात्र मिट्टी की है। जिसे मा. मत्री द्वारा कार्य कर रहे ठेकेदार को कार्य रूकवाने के मौके पर आदेश दिये तथा एम.डी.डी.ए. अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि वह मौका मुयाना कर निर्माण कार्य में की जा रही अनियमिताओं के सम्बन्ध में उन्हे अवगत कराये। उन्होने कहा कि बाकी सडक का कार्य तभी किया जायेगा जब तक उसमें सही सामग्री प्रयोग में नही लाई जाती है। तब तक सडक निर्माण कार्य नही कराया जायेगा।
इसके बाद मा. मंत्री द्वारा सेवला कला में बरातघर (सामुदायिक भवन) का लोकापर्ण किया तथा शिमला इन्क्लेव एवं ज्योति विहार में बनाये जाने वाली यांत्रिक सडकों शिलान्याश किया ।