नई दिल्ली: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 का मुकाबला करने में डॉक्टर, पैरामेडिक्स, सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के असाधारण प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी 24 घंटे की सेवाओं के लिए ‘देश के सैनिक’ सैल्यूट और प्रशंसा के पात्र हैं। रक्षा मंत्री ने आज ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान घर से काम किया और इस मुश्किल वक्त में राष्ट्र की सेवा करने वालों का आभार व्यक्त किया। शाम 5 बजे, वह देश के साथ मिलकर उन लोगों की सराहना करने की मुहिम में शामिल हुए, जो वायरस के प्रसार को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य समेत सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति व सेवाओं को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
सिलसिलेवार किए ट्वीट में, श्री राजनाथ सिंह ने ‘जनता कर्फ्यू’ के सफल आइडिया के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और इसे मानव जाति के इतिहास में महामारी के खिलाफ सबसे बड़ी सोशल डिस्टेंसिंग और जन जागरूकता पहल बताया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पूरे देश को एक साथ लाने और कोरोना वायरस का मुकाबला करने में लोगों को बड़ी उम्मीद देने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की।