नई दिल्ली: बिजली, कोयला, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा एवं खान राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज यहां मंत्रालय की समीक्षा बैठक में आला अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन चार मंत्रालयों से ऊपर उठकर नवीन विचार लाएं और अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि कामयाबी उचित संतुलन, समेकित प्रयास और एकता से प्राप्त होती है। असफलता को स्वीकार करना भी सफलता की तरह ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे भविष्य में सफलता प्राप्त करने का रास्ता खुलता है।
आयोजन के दौरान अधिकारियों के साथ प्रेरक बातचीत करते हुए क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि असफलता से लड़ना और मुश्किल समय का मुकाबला करना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि एक दल के साथ खेलते हुए सफलता प्राप्त करने के लिए दल का प्रत्येक सदस्य एक-दूसरे को प्रेरित करता है।
श्री पीयूष गोयल ने युवराज सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लड़ने की क्षमता से उन्होंने कैंसर पर विजय प्राप्त की और इस तरह वे पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।
आयोजन के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने उदय, गर्व, ऊर्जा, तरंग, उजाला, विद्युत प्रवाह, द्वीप, ऊर्जा मित्र, ऊर्जा नेट प्लेटफॉर्म, ग्रामीण विद्युतीकरण, अपशिष्ट जल प्रबंधन, प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आदि विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया।