बदरीनाथ: अब साधु-संत और गरीब लोग अधिक से अधिक संख्या में बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए जा सकेंगे। बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से सदावर्त फंड पांच गुना बढ़ाया गया है। इस फंड से केदारनाथ, बदरीनाथ आने-जाने का किराया न दे सकने वाले साधु-संतों और गरीबों की मदद की जाती है। ऐसे लोगों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी समिति करती है।
सदावर्त फंड से दी जाने वाली राशि को राह खर्च कहा जाता है। हर बार जहां यह खर्च मात्र बीस हजार रुपये होता था, इस बार एक लाख रुपये हो गया है। ऐसे में अधिक संख्या में गरीब श्रद्धालुओं को बदरी-केदार के दर्शन का मौका मिल सकेगा। जरूरतमंदों को इसके लिए मंदिर समिति के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देना होगा। आवेदक को अपनी असमर्थता जताते हुए राह खर्च मांगना होगा। इस पर संबंधित व्यक्ति को खर्च का पैसा मिलेगा।
आवेदक पर पूरी तरह विश्वास होने पर ही उसे पैसा दिया जाता है। वह वाकई में जरूरतमंद होना चाहिए, यह देखना मंदिर समिति के कर्मचारियों का काम है। साधु, संत, गरीब लोग अधिक से अधिक संख्या में यहां दर्शन कर सकें, इसलिए इस बार फंड बढ़ाया गया है।