बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस उनकी मल्टीस्टार्र फिल्म भारत का बेसब्री से इंतजार कर रहे है हाल ही में भारत के एक छोटी सी झलक ने उनके फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया था। फैंस भारत को टीज़र का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने फिल्म के एक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकांउट में पोस्ट करके भारत के टीज़र का शेयर किया है।
बॉलीवुड के दंबग की फिल्मों का उनके फैंस में एक अलग ही क्रेंज देखने को मिलता है। पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म रेस3 इतना कमाल नहीं कर पाई थी जिसके बाद से ही उनके फैंस भारत का इंतजार कर रहे है। बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान की फिल्म हो तो बेसब्री होनी तो बनती है।
फैंस के लम्बे इंतजार के बाद 26 जनवरी के ठीक एक दिन पहले टी-सीरिज ने साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का टीज़र अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है। टीज़र ने सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। टीज़र ने आते ही सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। सलमान के फैंस जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो उन्हें 26 जनवरी के गिफ्ट में उनकों मिल गया है।
अगर टीज़र की बात करें तो इसकी शुरूआत में आपकों बटंवारें के टाइम की एक झलक देखने को मिल रही है, साथ ही आप इस में सलमान की आवाज में एक डायलॉग भी सुनेगें कि लोग उनसे पूछते है कि उनका सरनेम क्या है जाति और धर्म क्या है। जिस पर सलमान कहते है कि वो मुस्कारा कर लोगों को कहते है कि उनके बाबूजी ने उनका नाम इस देश के नाम पर भारत रखा है अब नाम ही इतना बड़ा है। उसके साथ जाति धर्म और सरनेम लगाकर वो इस देश का और उसके नाम का मान कम नहीं करेंगे।
वहीं आपकों इस टीज़र में सलमान खान अलग-अलग अंदाज में दिखाई दें रहे है। कभी बाइक को लेकर आग के बीच में से निकलते दिख रहे है तो कहीं कैटरीना का हाथ पकड़े सरहद पर खड़े है। तो एक सीन में तो वो सुल्तान की याद भी दिला रहे है जिसमें वो बॉक्सिग बैंग को पंच मारते नजर आ रहे है। सलमान टीज़र में नेवी की ड्रेस में बहुत हैंडसम लग रहे है लेकिन टीज़र के बाद फिल्म में सलमान के कैरेक्टर को समझना पड़ा ही मुश्किल हो गया है।
भाईजान की ये फिल्म में इस साल ईद पर रीलिज होने वाली है। इसका मतलब साफ है कि भाईजान इस बार खुद आपकों ईदी देने आने वाले है। ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म का लोगों को हमेशा ही इंतजार होता है। पिछले कितने सालों से भाईजान अपने फैंस को ईदी देने आ रहे है। कहा जाएं तो ईद पर बॉक्स ऑफिस तो भाईजान के नाम से बुक है। सलमान की फिल्म को देखते हुए ईद के मौके पर बाकि स्टार्स अपनी फिल्म की डेट को आगे बढ़ा देते है क्योंकि भाई जान से टकराने का दम तो आजतक किसी में नहीं है।
इस फिल्म को अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित कर रहे हैं, जिनके साथ सलमान की ये तीसरी फ़िल्म है। पहली बार दोनों 2016 में ‘सुल्तान’ के लिए साथ आये थे। इस फ़िल्म में सलमान ने एक रेस्लर का किरदार निभाया था। ‘सुल्तान’ बेहद कामयाब रही। मगर सबसे अहम बात ये है कि इस फ़िल्म में सलमान की अदाकारी की सबने तारीफ़ की। इसके बाद ‘टाइगर ज़िंदा है’ में अली ने सलमान को डायरेक्ट किया था। यह फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी.भारत में आपकों कटरीना कैफ़, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदारों में दिखने वाले है।