लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में उ0प्र0 के विकास एजेण्डा 2015-16 के बिन्दु संख्या-149 ‘‘इन्टीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम‘‘ से संबंधित एप्लीकेशन डेवलपमेंट के लिए तकनीकी रूप से सक्षम तीन पदों पर आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्मिकों की सेवायें लेने के लिए नेशनल इंफोर्मेंटिक्स सेंटर सर्विसेज इंक (निक्सी) को प्रथम त्रैमासिक किश्त के रूप में 02 लाख 75 हजार 149 रुपये की धनराशि कोषागार से अग्रिम आहरण कर भुगतान करने की स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में इन तीन पदों पर 09 माह के वेतन के लिए शासन ने 08 लाख 25 हजार 448 रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से प्रथम तीन माह के वेतन के लिए निक्सी को अग्रिम धन का भुगतान किया है।