लखनऊ: संगीत नाट्य अकादमी में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्पादों की भारी-भरकम बिक्री हुई है। सात दिनों तक चली इस में प्रदर्शनी में 60 लाख रुपये के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का विक्रय किया गया।
यह जानकारी प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बिहार, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा अन्य राज्यों से आये उद्यमियों ने अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में कुल 88 स्टाल लगाये गये, जिसमें कुर्ता-पैजामा, ऊनी जैकेट, ऊनी/रेशमी सदरी, कश्मीरी शाल, रेशमी साड़ियाँ, ड्रेस मटेरियल, ऊनी चादर, कम्बल, आसन, दरी, रजाई के खोल, तकिया, गाँधी झोले, शुद्व-शहद एवं विभिन्न प्रकार के चप्पल, जूते, पर्स, बेल्ट हाथी के दाँत से बने विभिन्न उत्पाद, सहारनपुर के लकड़ी के आइटम एवं प्रतापगढ़ के आंॅवले से बनी विभिन्न वस्तुएं आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे।
डा0 सहगल ने बताया कि प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया गया। खादी उत्पाद में बेहतर प्रदर्शन हेतु कानपुर के स्वराज आश्रम को प्रथम, लखनऊ के श्री गाॅधी आश्रम को द्वितीय व हरदोई के भूरज सेवा आश्रम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ग्रामोद्योगी उत्पादों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्री अब्बास, मुजफ्फरनगर को प्रथम, मे0 शताक्षी ग्रामोद्योगी संस्थान, प्रतापगढ़ को द्वितीय तथा सुपर लेदर, लखनऊ को तीसरा स्थान मिला।