लखनऊः इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा में खादी महोत्सव-2021 में अब तक लगभग 5.47 करोड़ रुपये मूल्य के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। कल 02 नवम्बर को महोत्सव का समापन होगा।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार 200 से अधिक स्टाल लगाये गये है, जिसमें रजाई, गद्द्ा एवं केस चादर, पंलगपोस, तोलिया, अंगोछा, चादर, सूती, ऊनी, पोली रेशम के सूट इत्यादि उपलब्ध है। कल महोत्सव का आखिरी दिन होने के कारण आज विभिन्न स्टॉलों पर त्योहारों के दृष्टिगत लोग अपनी पसन्द के उत्पादों की खरीदारी करते नजर आये।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि स्वराज्य आश्रम सर्वोदय नगर कानपुर के पण्डाल में खादी की शर्ट, लुंगी, अंगोछा, मर्सलीन, धोती, कम्बल, रजाई, ऊनी गाउन, ऊनी शाल, चादर इत्यादि उपलब्ध है। पुष्पांजली एवं शताक्षी ग्रामोद्योग संस्थान प्रतापगढ़ के उत्पाद में आँवला की मिठाई, चटनी, मुरब्बा, त्रिफला चूर्ण तथा जायका संस्थान, लखनऊ द्वारा नीबू, आम व लहसुन आदि से निर्मित अचार की बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। रेशम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा लगाये गये सिल्क की साड़िया, दुप्पट्े, सूट, कुर्ता-पजामा आदि की भी अच्छी बिक्री हो रही है।