सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर जल्द ही ऐक्टिंग में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। यूलिया हिंदी फिल्मों में गाने गाकर तो पहले ही काफी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन अब वह ऐक्टिंग की दुनिया में अपनी छाप छोडऩा चाहती हैं। तो फिर ऐसे मौके पर भला सलमान कैसे पीछे रह सकते हैं? यूलिया आने वाली फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला में नजऱ आएंगी और सलमान ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला की पूरी टीम और यूलिया वंतूर को ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी यह फिल्म सफल हो। फिल्म के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यूलिया इसमें कृष्ण दासी के रोल में नजऱ आएंगी। उनका यह लुक काफी शानदार लग रहा है। बता दें कि राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला की कहानी एक ऐसी विदेशी लड़की की है, जो भारतीय संस्कृति के बारे में जानने के लिए भारत आती है, लेकिन यहां उसका रेप हो जाता है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल नजऱ आएंगे और यह अगले साल (2019) रिलीज़ होगी।